HBSE ने जारी किया HTET परीक्षा का शेड्यूल...इस दिन होगी परीक्षा, पेपर लीक रोकने के लिए बनाया मास्टर प्लान

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 06:08 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2024 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर को करवाया जाएगा। इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सरकार ने एचटेट परीक्षा के आयोजन की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक एवं 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहार 12 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से संबंधित सूचना बुलेटिन शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी जाएगी।

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस बार भी प्रश्र पत्र की सुरक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड ने प्रश्र पत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक और हिडन फीचर का फार्मूला अपनाया जाएगा। अगर कोई प्रश्र पत्र परीक्षा केन्द्र से आऊट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर परीक्षा केन्द्रों पर लगाने के लिए प्रक्रिया आरंभ की हुई। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दी जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 में 2 लाख 29 हजार 223 अभ्यर्थी 408 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट हुए थे। जिसमें लेवल-1 (पीआरटी) में 47 हजार 700, लेवल-2 (टीजीटी) में एक लाख 11 हाजर 212 तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 70 हजार 311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static