कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे जाम को लेकर HC सख्त, किसान नेता चढ़ूनी को भेजा गया नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 09:34 AM (IST)

कुरुक्षेत्र :  कुरुक्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर NH 44 ब्लॉक करने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाया है। हाईकोर्ट ने  किसानों की अगुआई करने वाले भाकियू (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को नोटिस जारी किया गया है। किसान नेता से जवाब मांगने के साथ हरियाणा सरकार से भी स्टेटस रिपोर्ट तलब की गई है। सोमवार को फिर इस मामले की सुनवाई होगी, वहीं सरकार और किसानों में सहमति के बाद यह धरना खत्म हो चुका है।

HC ने सुनवाई के दौरान कहा कि आंदोलन के दौरान नेशनल हाईवे (NH) को जाम नहीं किया जा सकता। यह पूरी तरह अवैध है। सुप्रीम कोर्ट ने भी नेशनल हाइवे जाम करने को पूरी तरह अवैध माना है। हाईकोर्ट में जस्टिस AG मसीह और जस्टिस आलोक जैन की डबल बैंच ने मामले की सुनवाई की। सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी।

बता दें कि कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी की अगुआई में शनिवार सुबह दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) जाम कर दी गई। किसान तुरंत धान खरीद की मांग कर रहे थे। करीब 24 घंटे जाम के बाद प्रदर्शनकारी किसानों और सरकार में सहमति बन गई। जिसके बाद रविवार दोपहर में ही जाम खोल दिया गया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static