महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में HCS अधिकारी रीगन को मिली जमानत(video)

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:45 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): उत्कर्ष सोसायटी में महिलाकर्मी से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रीगन कुमार को तीन मुचलकों पर जमानत दे दी है। अब मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। पंचकूला पुलिस ने रीगन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।

PunjabKesariरीगन कुमार पर कार्यालय में काम करने वाली युवती ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। रीगन एजुसेट सिस्टम से जुडी उत्कर्ष सोसाइटी में सीईओ और प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। 

उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष सोसाइटी में कांट्रेक्ट बेस पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की पोस्ट पर काम करने वाली लड़की ने एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। वहीं, लड़की के परिजनों ने आकर रीगन की ऑफिस में ही धुनाई कर दी थी। हालांकि उस वक्त विभागीय जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और अब पुलिस ने आरोपी एचसीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। वहीं विभाग ने भी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार से किनारा कर लिया था और सेवाएं वापस ले ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static