शराब के नशे में हैड कांस्टेबल ने महिला से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 08:11 AM (IST)
पंचकूला : पंचकूला पुलिस के पी.ओ.सैल में कार्यरत एक हैड कांस्टेबल ने शिमला निवासी महिला से छेड़छाड़ की। महिला ने आरोप लगाया कि हैड कांस्टेबल शराब के नशे में था। सैक्टर-5 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह शिमला से परिवार के साथ पंचकूला अपने निजी काम से आई थी। वह सैक्टर-21 स्थित प्राइवेट होटल में रुकी थी। वह परिवार वालों के साथ डिनर करने के बाद होटल के पार्क में घूमने गई तो वहां पर बिना वर्दी का एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त था।
बताया जा रहा है कि पहले तो उसने उसको गंदे इशारे किए और फिर उसके पास आकर उससे छेडख़ानी की और जब उसने व उसके परिजनों ने विरोध किया तो उसने उसे थप्पड़ मारे व उनके साथ घूमने आई उनकी भाभी को भी थप्पड़ मारे। पुलिस कर्मी ने उसके कपड़े फाडऩे की कोशिश भी की और साथ ही गाली-गलौच कर धमकियां भी दीं। सूचना पाकर सैक्टर-21 चौकी के पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि हैड कांस्टेबल विक्रमजीत का कुछ लोगों से झगड़ा हो रहा था। पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत किया। उसी दौरान विक्रमजीत मौके से खिसक गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)