दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सूदखोरों व लेनदारों से परेशान होकर उठाया यह कदम(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 12:27 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने सूदखोरों व लेनदारों के दबाव में आत्महत्या कर ली। मृतक हेड कॉन्स्टेबल ने मरने से पहले आठ पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें गांव के ही तीन लोगों को उसने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मामला बहादुरगढ़ शहर से सटे नया गांव का है। 28 वर्षीय प्रवीण राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा थाने में तैनात था।

मृतक के चाचा व भाई ने बताया कि प्रवीण का गांव के ही तीन लोगों के साथ पैसों का लेनदेन था। जिन्होंने उसको मोटे ब्याज पर पैसे दिए थे। हालांकि प्रवीण ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ज्यादातर पैसे वापस दे चुका था। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपियों ने उस पर दबाव डालकर उसकी सारी जमीन अपने नाम करा ली। इतना ही नहीं उसका पुश्तैनी घर तक सूदखोरों ने अपने नाम करा लिया। जिसे खाली करने का दबाव अब आरोपियों की तरफ से बनाया जा रहा था। जिसके चलते प्रवीण ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रवीण ने सुसाइड नोट में सात अन्य लोगों को भी उधार दिए पैसे वापस नहीं देने के आरोप लगाए हैं। जिनमें दिल्ली पुलिस का भी एक कर्मचारी शामिल है। जिसने उसके रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के एवज में 70 लाख रुपये प्रवीण से ले रखे हैं।

वहीं परिजनों ने प्रवीण को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static