स्वास्‍थ्य विभाग हुआ सख्त, अब अस्पतालों में रेफर पॉलिसी पर लगेगी लगाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 09:09 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): नागरिक अस्पतालों में मरीजों को अनावश्यक तौर पर रेफर करने की प्रथा को रोकने के लिए विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए गए है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरूग्राम के सिविल सर्जन को चार्जशीट किया जा रहा है और एक चिकित्सक को टर्मिनेट करने के साथ-साथ अन्य चिकित्सकों को निलंबित किया गया है। इस तरह की शिकायतें मिलने पर अन्य जिलों में भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विज ने कहा कि सिविल अस्पतालों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बावजूद यदि चिकित्सक प्रसूति जैसे मामलों में भी मरीजों को रेफर करते है तो यह उनकी ड्यूटी के प्रति लापरवाही को साबित करता है। नागरिक अस्पताल, अम्बाला छावनी में सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है, जिनमें कैथ लैब, डायलिसिस, सिटी स्केन, आपातकालीन सेवाएं सहित अन्य सभी जरूरी सेवाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस आपात स्थिति में घायलों और मरीजों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगी और इसमें सभी जीवन रक्षक उपकरण व दवाईयां उपलब्ध रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static