स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना लाइसैंस के मरीजों को दवाइयां देते 2 युवकों को पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 11:38 AM (IST)

भट्टूकलां (का.प्र.) : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भट्टूमंड़ी में बिना लाइसैंस के मरीजों को दवाइयां देते 2 युवकों को पकड़ा है। टीम द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

भट्टूकलां निवासी विनोद कुमार ने सी.एम.ओ. को दी शिकायत में कहा कि उसकी माता के शरीर में दर्द रहने के कारण भट्टूमंडी में आने वाले झोलाछाप चिकित्सक से दवाई ली थी। इन चिकित्सकों ने दवाई देने के अलावा टीका भी लगाया था। वे इन लोगों से पिछले तीन माह से दवाइयां ले रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले एक माह से उसकी माता के चहरे पर सूजन आनी शुरू हो गई थी।

जिस पर उन्होंने शहर में चिकित्सक को दिखाकर लैबोरेट्री से जांच करवाई थी। इस जांच में किडनी पर असर पडऩा दिखाया गया था। जिस पर उन्होंने इस घटना की सूचना सी.एम.ओ. फतेहाबाद को दी। सी.एम.ओ. ने भट्टूकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बनाकर छापा मार कारवाई को अंजाम दिया। इस टीम ने भट्टूमंडी की हनुमान कालोनी में राजस्थान के भरतपुर निवासी सैफ  अली व निसार को बिना लाइसैंस के लोगों को दवाइयां देते पकड़ा।

Isha

Related News

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, खोखे में छिपाकर आरोपी बेच रहा था शराब

कहां से आया इतना कैश? फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग में 2 गाड़ियों से बरामद किए 2 करोड़ 70 लाख रुपये

हरियाणा के सोनीपत में भीषण हादसा, 2 बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार

हरियाणा में गली में खेल रहे थे दोनों 2 बच्चे अचानक लापता, सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस

अदालत से फरार चल रहा भगौड़ा साथी व हथियार सहित गिरफ्तार, पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के

Facebook पर विदेशी महिला बनकर भारत घूमने के नाम पर ठगी, पुलिस ने पकड़े 2 आरोपी

फतेहाबाद में 2 वर्षीय बच्ची की मौत, घर के बाहर खेलते हुए जोहड़ में गिर गई थी मासूम

Crime in Haryana: बाइक चोर काबू, निशानदेही पर 2 साथी गिरफ्तार, 9 बाइकें व 1 इंजन बरामद

Police Checking: चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने दबोचा युवक, बरामद की 2.19 लाख की नकदी

करनाल में रोडवेज बस ने युवक को कुचला, रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा...2 साल के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया