Haryana Nuh Voilence: आरोपी बिट्टू बजरंगी की जमानत याचिका को लेकर अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 02:08 PM (IST)

नूंह: नूंह हिंसा का आरोपी गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी की जमानत याचिका पर बुधवार को नूंह कोर्ट में सुनवाई हुई।अदालत ने बिट्टू बजरंगी को जमानत दे दी है। 

बता दें कि बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर ने बताया कि बिट्टू बजरंगी को नूंह सदर पुलिस थाना द्वारा नूंह हिंसा का आरोपी मानते हुए 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था।   

31 जुलाई को हुई थी हिंसा
गौर रहे कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई थी। नूंह से शुरू हुई हिंसा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी और पानीपत तक फैली। इस वजह से कई जिलों में धारा 144 लगाई गई। नूंह में इंटरनेट बंदी और कर्फ्यू भी लगा रहा। इसके बाद सरकार ने बुलडोजर एक्शन चलाया। जिन लोगों पर हिंसा में शामिल होने के आरोप थे, उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। हालांकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुओ मोटो लेकर इस पर अब रोक लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static