हरियाणा: गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग का अलर्ट, अब बच्चों को हर एक घंटे में एक बार पानी पीना अनिवार्य

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 10:01 AM (IST)

हिसार: हरियाणा में  कई जिले तो ऐसे भी हैं जहां पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इसी बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत अब बच्चों को हर एक घंटे में एक बार पानी पीना अनिवार्य किया गया है। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए रेडक्रॉस फंड का यूज करके ORS जैसी जरूरी चीजें मंगानी होंगी।   यह भी कहा गया है कि स्कूल की खिड़कियां बद रखी जाएं। खिड़कियों पर एल्युमीनियम पन्नी या रिफ्लेक्टर लगाएं ताकि अंदर गर्मी न आ सके। नियमों का पालन करके ही कड़कती गर्मी और लू से बचा जा सकता है।

सरकार के आदेशों के तहत स्कूल प्रबंधन को हर एक घंटे के अंतराल पर पानी पीने के लिए घंटी बजानी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में स्कूली बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए 8 अहम बातें दी गई हैं। गाइडलाइन में साफ कहा गया कि किसी भी स्थिति में बच्चों को धूप में न बिठाया जाए। कोई भी कार्यक्रम खुले में न रखें। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static