गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, मां-बेटे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 03:51 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा में तेज रफ्तार से अब तक कई जिंदगियां चली गई। वहीं अब मामला गोहाना से सामने आया है। जहां तेज रफ़्तार के कहर से गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई के पर एक बाइक चालक को ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में महिला का पति और उसका एक बेटा घायल हो गए।

दोनों घायलों को उपचार के लिए खानपुर महिला मेडिकल में दाखिल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे में मरने वाले सभी खरखौदा हलके के गांव महमदाबाद के रहने वाले है और महमदाबाद से गोहाना के जागसी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे।

मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के SHO मोहन ने बताया की गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई के पास हादसे की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर जाकर देखा तो इसमें एक महिला और उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। जबकि महिला का पति और एक बेटा इसमें घायल हुआ है। मृतक और घायल खरखौदा हलके के गांव महमदाबाद के रहने वाले है और महमदाबाद से गोहाना के जागसी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे की रस्ते में जींद रोड पर गांव खंदराई के पास एक ट्रैक्टर चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई और महिला का पति और एक बेटा घायल हुआ है। जिनको इलाज के लिए खानपुर महिला मेडिकल में दाखिल करवाया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है आगे की करवाई मृतक के परिजनों के आने के बाद की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static