दर्दनाक हादसा: कार और ऑटो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, तीन महिलाओं की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 08:50 AM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। पलवल में स्विफ्ट गाड़ी और ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि करीब 11 लोग घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि घायल और मृतक सभी कलवाका गांव के लोग है। ये सभी मातम में से दु:ख प्रकट करके वापस घर जा रहे थे। तीनों महिलाओं के शवों को पलवल के मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं घायल लोगों में से दो की हालत गंभीर है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।