बजरंग-विनेश को ट्रायल में छूट देने पर हाई कोर्ट ने WFI से मांगा जवाब, साक्षी भी ट्रायल में छूट के खिलाफ
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 08:48 PM (IST)

पानीपतः एशियन गेम्स के लिए 22 और 23 जुलाई को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल होना है। इससे पहले एशियन गेम्स में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को ट्रायल में छूट देने का मामला कोर्ट पहुंच चुका है। पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने इस ट्रायल में छूट देने को लेकर भारतीय कुश्ती संघ से जवाब मांगा है। वहीं इस मामले पर अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी, जिसमें कुश्ती संघ अपना जवाब दाखिल करेगा।
वहीं सुनवाई से पूर्व निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने कुश्ती में ये प्रथा खत्म कर दी थी। उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी के फैसले से दुखी हूं। ये फैसला इस देश की कुश्ती को गर्त में ले जाएगा। कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि ट्रायल में छूट देने से जूनियर पहलवानों का नुकसान हो रहा था। हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने विनेश-बजरंग की एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री को गलत बताया है। इन दोनों पहलवानों ने ओलंपिक संघ की एडहॉक कमेटी के ट्रायल में छूट देने के फैसले को चुनौती दी है। गौरतलब है कि एडहॉक कमेटी के इस फैसले पर सबसे पहले BJP नेता और पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त ने आपत्ति जताई थी।
याचिकाकर्ता पहलवानों ने मांग की है कि ट्रायल निष्पक्ष तरीके से होने चाहिए। किसी भी पहलवान को कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए और ट्रायल की वीडियोग्राफी की जानी चाहिए। याचिका में दलील दी गई है कि बजरंग, विनेश और साक्षी मलिक की अगुवाई में जंतर मंतर पर धरने के समय इन पहलवानों ने कहा था कि हमारी लड़ाई कुश्ती, कुश्ती के भविष्य और जुनियर पहलवानों के लिए है। लेकिन अब ये पहलवान स्वयं इन जुनियर पहलवानों को किनारे कर रहे हैं। इसलिए हमें इस फैसले के खिलाफ अदालत का रुख करना पड़ा।
वहीं इस मामले में पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर जुनियर पहलवानों का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने भी बिना ट्रायल एशियन गेम्स में सीधे एंट्री के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार ने एशियन गेम्स में सीधे नाम भेजकर पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया है। मैं न कभी बिना ट्रायल खेलने गई हूं और न ही इसका समर्थन करती हूं। सरकार की इस मंशा से विचलित हूं। हमने ट्रायल्स की डेट आगे बढ़वाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने हमारी झोली में यह बदनामी डाल दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)