तेज रफ्तार कैंटर ने 3 महिलाओं को कुचला, चालक व एक महिला की हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:51 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने एनएच- 71 पर लिसना गांव के पास 3 महिलाओं को कुचल दिया। इससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कैंटर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाद में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना में कैंटर चालक की भी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बीकानेर निवासी सत्यनारायण की 35 वर्षीय पत्नी मधु एवं इसी गांव की कांता और बीरमति खेतों से चारा और ईधन लेकर घर की तरफ जा रही थी। तभी गांव की तरफ जाते समय नयागांव कट से होते हुए बीकानेर की तरफ चलने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर चालक ने तीनों को टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना में तीनों महिलाएं व कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देखकर स्थानीय लोगों ने सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर मधु और कैंटर चालक सचिन की मौत हो गई। कैंटर चालक सचिन बावल से झज्जर जा रहा था। जबकि घटना में घायल कांता और बीरमति की हालत गंभीर बनी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)