दुखद हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 की मौके पर मौत, एक घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 10:59 AM (IST)

सोनीपत(सन्नी): शहर में आज एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सोमवार को भी एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पाकर मुरथल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
कार के नंबर के जरिए मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही पुलिस
जानकारी के अनुसार यह हादसा सोनीपत के गांव ताजपुर में हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि कार हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कार के नंबर से मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)