तेज रफ्तार का कहर: 2 बाइकों की टक्कर में जिला परिषद CEO के स्टेनो की हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 12:10 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने का मिला जहां दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी के स्टेनो की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक रविंद्र पानीपत से अपने गांल नैन जा रहा था। तभी नौल्था के अड्डे पर दो बाइकों में टक्कर हो गई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे बाइक चालक को गंभीर चोटें आई है।
सूचना मिलने पर सीईओ विवेक चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही कर्मठ कर्मचारी था। फिलहाल पुलिस युवक का पोस्टमार्टम करवा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)