तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक
punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 04:07 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले की डाबर कॉलोनी में भिवानी-दादरी बाइपास पर बीती रात सड़क हादसा हो गया जहां पशु के आने से कार असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार चालक 25 वर्षीय हरिकेश की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी गिरिराज ने बताया कि यह घटना भिवानी-दादरी बाईपास पर गांव ढ़ाणा लाडऩपुर की है। मृतक हरिकेश अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। इसके पिता आईटीबीपी में कार्यरत है। तेज स्पीड होने के चलते यह वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)