तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर: मां व डेढ़ साल के बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 10:36 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के कस्बा कोसली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में डेढ़ साल के बच्चे व उसकी मां की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक झज्जर जिले के गांव ढाणा निवासी सूबे सिंह अपनी पत्नी मिथलेश व डेढ़ साल के बच्चे कविश के साथ बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। जब वह कोसली में शिव मंदिर के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। तीनों को तुरंत अस्पताल में लेकर आया गया, जहां कविश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सूबे सिंह व उसकी पत्नी मिथलेश की गंभीर हालत के चलते दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान पीजीआई में मिथलेश ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)