तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत, भाई की टूटी टांग
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 08:02 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां ट्राले ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा पानीपत रोहतक हाइवे पर बुड़शाम गांव के पास हुआ। टक्कर लगने से बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके भाई की टांग टूट गई जिसे घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार नोहरा गांव से नारायणा गांव की तरफ जा रहे थे। युवक अपनी बहन को उसके ससुराल से मायके लेकर जा रहा था। ट्राला चालक हादसे को अंजाम देकर भागने लगा तो उसने पुलिसकर्मी को भी टक्कर मार दी जिससे पुलिसकर्मी को भी चोटे आई है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। हादसे को अंजाम देकर ट्राला चालक मौके से फरार है। पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक की तलाश में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)