दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक चालक ने व्यक्ति को बुरी तरह कुचला, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 01:40 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां अंबाला छावनी के रामपुर मोड़ पर 50 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक एक हलवाई की दुकान में काम करता था। जब वह रोड क्रॉस करने लगा तभी ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)