सोनीपत के हिमांशु संभालेंगे अंडर-17 क्रिकेट टीम की कमान

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 12:53 PM (IST)

सोनीपत:श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाला सोनीपत का स्टार हिमांशु राणा एक बार फिर चर्चाओं में है। हिमांशु जुलाई माह में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। हिमांशु को इंग्लैंड के खिलाफ 4 दिवसीय मैचों की कप्तानी मिली है। हिमांशु राणा कई बार अपने बल्ले से सभी को हैरान कर चुका है। पहली बार अंडर-17 टीम की कप्तानी मिलने के बाद हिमांशु सोनीपत के लिटल एंजल स्कूल में स्कूल प्रमुख आशीष आर्य व अन्य स्टाफ सदस्यों से मिलने पहुंचे। 
PunjabKesari
बता दें, हिमांशु ने 5 अगस्त 2015 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले गए 12 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 697 रन बनाए हैं। वहीं, 10 टी-20 में सोनीपत के छोरे ने 119 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए है। गत दिसम्बर 2016 में राइट हैंड बल्लेबाज हिमांशु ने अफगान टीम के खिलाफ खेलते हुए 130 रनों की शानदार पारी खेली थी। हिमांशु राणा का सपना सीनियर टीम में जगह बनाना है। शहर के लिटल एंजल स्कूल से 12वीं कक्षा पास करने वाले हिमांशु की उपलब्धि पर शहरवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। सोनीपत वासियों को उम्मीद है कि शीघ्र ही उनका लाडला भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static