नूंह हिंसा के लेकर यहां होगी हिंदू महापंचायत, प्रशासन हुआ चौकन्ना
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 10:50 AM (IST)

नूंह : हरियाणा के नूंह में हिंसा पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अब गिरफ्तार युवकों की रिहाई के लिए पंचायतों के अल्टीमेटम के बाद माहौल फिर से गरमा गया है। आज 13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
जानकारी के अनुसार आज नूंह की सीमा पर पलवल के पौंडरी गांव में महापंचायत के आयोजन का आह्वान किया गया है विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मुताबिक किरा गांव नूंह में आता है जो कि उसके बॉर्डर के पास है, लेकिन वहां पानी भरा हुआ है, इसलिए थोड़ा आगे जाकर एक दूसरे गांव पौंडरी में महापंचायत होगी। यह हिस्सा पलवल में आता है. हालांकि हरियाणा पुलिस ने इस महापंचायत के लिए परमीशन नहीं दी है।