Haryana Top10: नूंह हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हिन्दू संगठन आज सौंपेंगे ज्ञापन,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 05:55 AM (IST)

डेस्क: नूंह हिंसा को लेकर आज शहर के विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा  आज रादौर में 11 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान दंगाइयों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।  

सोहना में प्रशासन के साथ दोनों समुदायों की बैठक, आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने का लिया गया फैसला 

सोहना में जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा दोनों समुदायों के लोगों के बीच अमन शांति कायम करने के लिए एक बैठक का आयोजन टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स पर आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के मौजिज लोगों ने भाग लिया। इस दौरान अमन शांति बनाए रखने के लिए अपने-अपने समाज के लोगों को समझाने का फैसला लिया गया है। 

नूंह में हिंसा के बाद सोनीपत में भी धारा 144 लागू, उप पुलिस आयुक्त ने लागू किए आदेश 

जिले के उप पुलिस आयुक्त, मुख्यालय वीरेंद्र सिंह की ओर से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्रों में 4 से अधिक लोग एकत्र नहीं होने चाहिएं।  वीरेंद्र सिंह ने आदेशों में कहा है कि उनको ऐसा प्रतीत हुआ है कि सार्वजनिक सड़कों पर अनियंत्रित और अनियोजित जुलूस कई बार यातायात के सुचारु प्रवाह में असुविधा पैदा करते हैं। 

 पंचकूला हाईवे पर हादसा: तेज रफ्तार पिकअप के सामने अचनानक आया बेसहारा गोवंश,  बच्चों सहित 8 लोग घायल 

अंबाला के मुलाना के निकट पंचकूला हाईवे पर मंगलवार अलसुबह तेज रफ्तार पिकअप के सामने अचानक बेसहारा गोवंश आने पर हादसा हो गया। पिकअप सवार एक ही परिवार के लोग मोहरम देखने के बाद अमरोहा से वापस जीरकपुर लौट रहे थे। 

बजरंग और विनेश फौगाट का बिना ट्रायल चयन मामला,  भेदभाव को लेकर हांसी में बुलाई महापंचायत

शियाई गेम्स के लिए बजरंग पूनिया और विनेश फौगाट का बिना ट्रायल के सीधा नाम भेजने के विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर अब 3 अगस्त दोपहर को हांसी - बरवाला रोड स्थित एक निजी मैरिज पैलेस में 'मिशन ओलिम्पिक खेल महापंचायत' का आयोजन किया जाएगा। 

नूंह में हुए दंगे की असल वजह है सोशल मीडिया पर दिया ये संदेश, ये है वो शख्स जिसके नाम पर भिड़ गए हिंदू-मुसलमान! 

नूंह के नलेश्वर शिव मंदिर पर ब्रजमंडल यात्रा के लिए प्रदेशभर के अलावा अन्य राज्यों के जिलों से भी लोग पहुंचे। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यात्रा के समय कोई घटना भी घट सकती है । बता दें कि बहुत चर्चित मामले जुनेद नासिर हत्या कांड में मोनू मानेसर का नाम बड़ी ही सुर्खियों में रहा था। 

हिंसा की आग में जला हरियाणा: आज दोनों पक्षो में होगी शांति बैठक, उपद्रव में फंसे श्रद्धालुओं को भी किया जा रहा रेस्क्यू 

 जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार व एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने देर रात बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुए उपद्रव में शामिल दोनो पक्षो के साथ शान्ति वार्ता की। इस दौरान उन्होंने दोनो पक्षों को सूझ-बूझ का परिचय देते हुए शान्ति व सामाजिक सद्भाव कायम करने की अपील की।  

नूंह हिंसा: सुशील गुप्ता ने केंद्र व हरियाणा सरकार को घेरा, लोगों से कहा भाईचारा बनाए रखें 

 नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस हिंसा पर राज्यसभा सांसद व हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बयान जारी किया है। 

नूंह हिंसा में फंसा पानीपत से गया 100 लोगों का जत्था, 20 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल, 1 युवक को लगी गोली

नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई। दो गुटों में भयंकर टकराव हो गया। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। भीड़ की तरफ से गोली भी चलाई गई।  

मेवात हिंसा की आग पहुंची गुरुग्राम, एक व्यक्ति की मौत, एक को लगी गोली 

नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंदू संगठनों और मुस्लिम समुदायों के बीच हुई हिंसा की आंच गुरुग्राम तक पहुंच गई है। सोमवार की रात सेक्टर 56- 57 इलाके में स्थित निर्माणाधीन अंजुमन मस्जिद हमला हो गया। इस दौरान हिंसा में यहां के इमाम की मौत हो गई। मृतक इमाम मौलाना मोहम्मद साद बिहार का रहने वाला था और उसे आज अपने घर लौटना था। 

कैथल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मां ने किया आरोपियों का सहयोग...FIR दर्ज 

जिले के सीवन थाने के अंतर्गत आने वाले गांव में एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई हैं पीड़िता की मां पर आरोपियों का सहयोग करने आरोप लगा है। पीड़िता की पड़ोस में रहने वाली चाची ने पीड़िता की मां सहित चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static