हिसार की बेटी बनी मिस हरियाणा, बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है श्रुति चोटानी

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 08:49 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : राजस्थान के जयपुर में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में हिसार के सैक्टर 13 निवासी श्रुति चोटानी ने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से आयोजित की गई, जिसमें मिस एंड मिसेज इंडिया 2021 के अंतर्गत सिटी, स्टेट लैवल, नैशनल विनर्स की क्राऊनिंग सैरेमनी हुई। स्टेट लैवल के आधार पर श्रुति चोटानी को मिस हिसार और मिस हरियाणा अवार्ड से नवाजा गया। 

बताया जा रहा है कि श्रुति प्रारंभ से ही खेलों, योगा आदि में विशेष स्थान पाती रही है। इसके साथ-साथ अन्य गतिविधियों में हमेशा ही भाग लेती रही है। यही कारण है कि अब शिक्षा पूरी करने के बाद निजी बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत रहते हुए इस प्रतियोगिता के लिए पहले खुद को तैयार किया। इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देतेेेे हुए श्रुति ने बताया कि बेटियां अगर कुछ ठान लेती हैं तो वह कुछ भी कर सकती हैं। इसके लिए उन्होंने 100 दिन तक योग का अभ्यास भी किया। इसके साथ-साथ उन सब बातों पर भी विशेष ध्यान दिया जो प्रतियोगिता में चुनौती बनकर सामने आई। इनके पिता हरीश चोटानी पंजाब बैंक में अधिकारी, जबकि माता डॉ. राज चोटानी गवर्नमैंट गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाड्या ब्राह्मण में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static