Hisar : ठंड से बचने के लिए जलाई आग बनी काल, 3 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 08:55 PM (IST)

हिसार : हिसार में गणतंत्र दिवस के दिन एक दर्दनाक हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना ढंडूर गांव स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री में सामने आई, जहां पांचों मजदूर ठंड से बचने के लिए लोहे की बाल्टी में आग जलाकर कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए थे।

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में काम करने के लिए यूपी में आजमगढ़ के रहने वाले अनुज, अमरजीत, शिवा, संजय और अंबेडकर नगर निवासी साहिल पांच दिन पहले ही हिसार आए थे। गणतंत्र दिवस के चलते छुट्टी थी तो पांचों कमरे में सोए हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे तक जब कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो साथ में रहने वाले कर्मचारी ने इसकी सूचना अन्य कर्मचारियों को दी। इसके बाद किसी तरह कमरे के अंदर देखा तो पांचों बेसुध हालत में पड़े हुए थे।

बाद में जब दरवाजा तोड़कर कर्मचारी अंदर गए तो अनुज, साहिल और अमरजीत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि शिवा और संजय की सांसें चल रही थीं। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमरा अंदर से बंद था और लोहे की बाल्टी में जल रही आग के कारण कमरे में जहरीली गैस भर गई, जिससे दम घुटने से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतकों में शामिल अनुज की महज दो महीने पहले ही शादी हुई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static