बॉक्सर स्वीटी ने पुलिस थाने में दीपक हुड्डा से की मारपीट, पति का दबाया गला, Video Viral

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 06:41 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। 15 मार्च को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसमें स्वीटी थाने में सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबा रही है। उन्हें पकड़कर झिंझोड़ रही है। 

वीडियो में स्वीटी बूरा बहुत एग्रेसिव नजर आ रही है। वहां मौजूद लोग जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं, तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही है। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था। एक दिन पहले 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि थाने में कोई मारपीट नहीं हुई। पुलिस दीपक से मिली हुई है।

3 साल पहले हुई थी स्वीटी और दीपक की शादी

बता दें 3 साल पहले स्वीटी और दीपक की शादी हुई थी। स्वीटी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज करवाया था। स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया। स्वीटी की शिकायत पर हिसार और दीपक की शिकायत पर रोहतक में केस दर्ज हो चुका है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static