हिसार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महिला की हत्या कर गहने लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 09:29 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): जिले के गांव गगंगा में महिला की हत्या कर गहने लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान आजाद नगर निवासी सुनील के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले 48 वर्षीय महिला रात के समय में शौचालय में गई हुई थी, लेकिन इस दौरान वह वापस नहीं लौटी। सुबह उसके पति ने जाकर देखा तो उसका शव में शौचालय में पड़ा हुआ था और शरीर से गहने चोरी कर लिए गए थे। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। वहीं आज जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी में उसने बताया कि हत्या करने का गुनाह कबूल किया। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने महिला की मुंह दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई और वह गहने लेकर फरार हो गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)