खरीफ फसलों के न्यूनतम मूल्य में वृद्धि ऐतिहासिक : खट्टर

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा खरीफ फसलों के न्यूनतम मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करने के लिए गए फैसले को किसान हित में एक सुनहरा एवं ऐतिहासिक बताया है और कहा है कि आज तक देश की आजादी के बाद किसी भी सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इतनी अधिक वृद्धि नहीं की है। मुख्यमंत्री आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की अगुवाई में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उनके निवास स्थान पर आभार व्यक्त करने आए किसान प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है।

कोई फसल छोड़ी नहीं जिनके भाव बढ़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के विशेषकर मेवात, महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, भिवानी तथा हिसार जिले के बाजरा उत्पादक किसानों को अधिक लाभ होगा। बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य 990 रुपए से बढ़ाकर 1950 रुपए प्रति किंव्टल, की गई है जो 96 प्रतिशत से अधिक की है। ढोल नगाड़ों के साथ आए किसानों को मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री ने मिठाइयां बांट कर खुशियां सांझी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static