Operation Trackdown: अंबाला से गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर पूर्व पार्षद, इस गुनाह के लिए किया गया Arrest
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 05:07 PM (IST)
अंबाला (अमन): अंबाला कैंट पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के अंतर्गत एक पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है। पूर्व पार्षद राजेश पर 14 मामले दर्ज है और पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के एक मामले में पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी की है। सदर थाना प्रभारी ने बताया पूर्व पार्षद हिस्ट्रीशीटर है और उसने चोरों से चोरी का सामान खरीदा था बदले में उन्हें पैसा व नशा दिया था।
डीजीपी हरियाणा द्वारा हरियाणा पुलिस को ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत मामलों में लंबित चल रहे अपराधियो को ट्रैक डाउन कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। इसी ऑपरेशन के तहत अंबाला कैंट सदर थाना पुलिस ने एक पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है। पूर्व पार्षद राजेश पर 14 मामले दर्ज है और पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के एक मामले में पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी की है। सदर थाना प्रभारी ने बताया पूर्व पार्षद हिस्ट्रीशीटर है और उसने चोरों से चोरी का सामान खरीदा था बदले में उन्हें पैसा व नशा दिया था।