हॉकी खिलाड़ी सुमित का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत, मां के झुमके से बना लॉकेट पहनने की बताई वजह
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 03:16 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी सुमित वीरवार को सोनीपत अपने घर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें पलकों पर बिठा लिया। किसी ने फूलों की माला से तो किसी ने नोटों की माला के साथ सुमित का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि सुमित ने गांव का नाम रोशन किया है, अपने लाडले के स्वागत में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी है। वह पदक जीतकर वापस आया है, इसलिए हमने उसका जोरदार स्वागत किया। सुमित के स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री के ओएसडी कृष्ण बेदी भी पहुंचे।
वहीं सुमित ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने अच्छा खेला और कांस्य पदक जीता। सुमित ने कहा कि वह गले में लॉकेट इसलिए पहनकर गया था कि क्योंकि उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि जब भी वह पदक जीतने के लिए खेलेगा तो वह उन्हें साथ रखेगा। इसलिए उसने अपनी मां के झुमको का लॉकेट बनवाया और फिर उसको पहनकर खेला।
सुमित ने कहा कि वह सेमीफाइनल जरूर हारे, लेकिन उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब और भी ज्यादा मेहनत करेंगे। ताकि आने वाले प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। वहीं अब कॉमनवेल्थ गेम आ रहा है। जिसकी तैयारियों के लिए जल्द ही उनका कैंप शुरू हो जाएगा। इस पर सुमित ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम में उनकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)