घर में हुआ हादसा: इन्वर्टर की बैटरी फटने से झुलसा परिवार, 56 वर्षीय बुजुर्ग की मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 11:33 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): साइबर सिटी के सेक्टर-40 स्थित एक घर में ही दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से एक 56 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। यह हादसा घर में लगे इन्वर्टर की बैटरी फटने से हुआ है, जिसमें घायल हुए परिवार के सदस्यों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, यहां घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

PunjabKesari, Haryana

जानकारी के मुताबिक, मृतक सुरेश सेक्टर-40 के रमाडा होटल के सामने किराए के मकान में अपनी पत्नी रीना और तीन बच्चों मनोज, सरोज व अनुज के साथ रह रहा था। देर रात सुरेश अपने बच्चों के साथ सो रहा था, तभी घर में लगे इन्वर्टर की बैटरी फटने से कमरे में आग लग गई। कमरे लगी आग को देखकर आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में बुझाया।

PunjabKesari, Haryana

इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं रीना की हालत नाजुक बताई है। हालांकि मनोज, सरोज व अनुज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static