फौजी पर फर्जी मुकदमे के मामले का विज ने लिया संज्ञान, घरौंडा डीएसपी को किया निलंबित
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 03:22 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला कैंट के लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। इस दौरान रेस्ट हाउस में काफी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर गृहमंत्री अनिल के जनता दरबार में पहुंचे। वहीं जनता दरबार में एक्शन मोड में गृहमंत्री दिखे। करनाल में फौजी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले का अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए घरौंडा के डीएसपी मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी द्वारा पूर्व सूबेदार पर चार फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट डीएसपी के खिलाफ आई थी। इस दौरान गृहमंत्री ने करनाल जिले से अधिक शिकायतें मिलने पर सख्त लहजे में कहा कि जल्द व्यवस्था करो, नहीं तो मैं सुधारूंगा। यदि कहीं पुलिस का हस्ताक्षेप पाया गया तो बख्शूंगा नहीं।
बता दें कि गृहमंत्री जनता दरबार में एक बजे तक लोगों को शिकायतें सुनेंगे। जनता दरबार में गृह मंत्री विज लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दे रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)