अनिल विज ने 9/11 घटना की बरसी पर किया ट्वीट, अमानवतावादियों का समूल नाश करना जरूरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 08:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सारे सभ्य समाज को मिलकर अमानवतावादियों का समूल नाश करने के लिए खड़ा होना चाहिए। क्योंकि सभ्य समाज के निर्माण के लिए यह बहुत ही आवश्यक है। विज ने ट्वीट करके कहा कि आज के दिन 9/11 को मानवता पर अमानवतावादियों का क्रूर हमला हुआ था। दुबारा ऐसी घटना ना हो इसके लिए सारे सभ्य समाज को मिलकर अमानवतावादियों का समूल नाश करना जरूरी है। 


उल्लेखनीय है कि गत 11 सितंबर, 2001 को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों पर दो विमानों ने आकर टक्कर मारी थी और इस हमले में 2606 लोग मौत के मुंह में समा गए थे। इसी प्रकार पेंटागन पर हुए हमले में 206 अन्य लोग और पेन्सिलवेनिया में विमान अपहरण का प्रयास विफल करने में 40 और लोगों की मौत हो गई थी। न्यूयॉर्क में बनाए गए 9/11 के मेमोरियल में कुल 2983 लोगों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने इन हमलों में अपने प्राणों की आहुति दी थी। ये दिन दुनिया के इतिहास के सबसे ख़तरनाक आतंकवादी हमले और पर्ल हार्बर के बाद अमेरिका पर किए गए सबसे भयानक वार के रूप में माना जाता है। 

उधर, अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों की बरसी के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का कहना है कि आतंकवाद के सभी रूपों को रोकने और उसका मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर वह आज भी एकजुट हैं।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static