गृह मंत्री विज ढाई माह बाद सचिवालय पहुंचे, मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जाना कुशलक्षेम

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): कोरोना से जंग जीतने के बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ऑक्सीजन पाइप के साथ वीरवार को लगभग ढाई माह बाद सचिवालय अपने ऑफिस पहुंचे। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन गृह मंत्री अनिल विज का कुशल क्षेम पूछने पहुंचे। इस मौके पर गृह सचिव राजीव अरोड़ा, एसीएस पीडब्ल्यूडी अलोक निगम मौजूद रहे। ऑफिस पहुंचे विज ने कहा कि वह कोविड के दौरान 16 से 17 घंटे कुर्सी पर बैठ कर समय बिताते थे, जबकि 7-8 घंटे आराम करते थे। इस बीच उन्होंने कई फिल्में भी देखी। 

PunjabKesari, haryana

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बीते साल काफी शारीरिक परेशानियों वाला रहा। जहां बीते साल वे जून महीने में वे बॉथरूम में फिसल कर गिर गए थे, जिस कारण उनकी टांग में फ्रैक्चर आ गया था, वहीं नवंबर महीने में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके साथ ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था, जिसका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में किया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने विज को आराम करने की सलाह दी हुई है। अनिल विज दुनिया के पहले ऐसे मंत्री भी हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज भी लिया है।

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static