हनीप्रीत की बतौर निदेशक लाइफ टाइम सदस्यता रद्द

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 09:12 PM (IST)

सिरसा: इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डॉयरेक्टर एसोसिएशन ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को दी गई लाइफ टाइम सदस्यता समाप्त कर दी है। एसोसिएशन की ओर से हनीप्रीत को बतौर डॉयरेक्टर मैंबरशिप दी गई थी। एसोसिएशन द्वारा हनीप्रीत की यह मैंबरशिप 28 अगस्त को रद्द की गई है।

उसमें कारण बताया गया कि हनीप्रीत ने सदस्यता के फार्म में अपने पिता के नाम के कॉलम में पिता के नाम की जगह संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां का नाम की जानकारी दी थी। एसोसिएशन ने फार्म में पिता के नाम में असली पिता के नाम की जगह गलत नाम दर्ज होने के चलते हनीप्रीत की लाइफ टाइम सदस्यता रद्द कर दी है। हनीप्रीत ने सदस्यता फार्म में अपने जन्मदाता पिता की जगह डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहिम का नाम दर्शाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static