हिसार एयरपोट से शुरू होगी जयपुर ओर चंडीगढ़ के लिए यात्रा, यहां देखिए टाइम टेबल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:16 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के बाद अब जयपुर और चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ व जयपुर के लिए विमान सेवा इसी सप्ताह शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

इन फ्लाइट्स को भी एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी। इन फ्लाइट्स को सीएम  नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते है। वहीं मई में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए भी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि हिसार से अयोध्या और हिसार से दिल्ली हवाई सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को शुभारंभ किया था।

प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट को हरियाणा के विकास की अहम कड़ी बताया था। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ.नरहरि बांगड़ ने बताया कि जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा शुरू करने का प्रपोजल बनाया गया है। यह प्रपोजल एटीसी को भेजा है। दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की संभावना है। इन शहरों में भी अयोध्या की तर्ज पर ही फ्लाइट शुरू होंगी यानी दोनों शहरों में फ्लाइट जाएगी और फिर वापस लौटकर आएगी। 

हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स का टाइम शेड्यूल मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां अब सभी वर्क और निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी के ही रहेंगे।


इस तरह से रहेगा हिसार से हवाई यात्रा का टाइम टेबल 
1.दिल्ली से हिसार : 9.30 बजे
2.हिसार पहुंचेगी : 10.10 बजे
3.हिसार से अयोध्या : 10.35 बजे
4.अयोध्या पहुंचेगी : 12.35 बजे
5.अयोध्या से हिसार : दोपहर 1 बजे
6.हिसार पहुंचेगी : दोपहर 3 बजे
7.हिसार से दिल्ली : दोपहर 3.25 बजे
8.दिल्ली पहुंचेगी : 4.05 बजे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static