खत्म नहीं हो रही कांग्रेस की गुटबाजी, दीपक बाबरिया के समक्ष हुड्डा व शैलजा के समर्थकों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा कांग्रेस में चल रही प्रमुख नेताओं की गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को नवनियुक्त हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली। बैठक के दौरान कुमारी शैलजा व भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों ने दीपक बाबरिया के समक्ष अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की।

इसके बाद कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि नारेबाजी करना अनुशासनहीनता नहीं है, लेकिन पार्टी मीटिंग में इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस की इस बैठक में 5 प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें से एक ये है कि पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं, यदि किसी नेता ने किसी नेता की छवि खराब करने के लिए बयानबाजी की तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार दोपहर 12 बजे बैठक शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा के मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बीच एक हुड्डा समर्थक भी बोल पड़ा कि ‘अबकी बार हुड्डा सरकार....तीसरी बार’। इस दौरान मंच पर मौजूद कुमारी शैलजा हुड्डा के समर्थन में नारा लगाने वाले समर्थक से कहा कि ‘क्या बोला-फिर से बोलो’। इतना कहते ही दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। महौल गर्माते देख भूपेंद्र हुड्डा मामले को संभालने के लिए खड़े हुए और कहा कि कुमारी शैलजा जिंदाबाद के नारे लगाएं।

इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल भी गर्म हो गया। इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा मीटिंग से चली गईं। बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ जाना है। उनकी फ्लाइट है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static