''हुड्डा हिसार जिले के पानी की कटौती के लिए जिम्मेदार''

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 07:26 AM (IST)

सिवानी मंडी (पोपली):भाजपा नीति विषयक शोध विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मा. हरिसिंह ने कहा है कि 21 मई को कांग्रेस नेता सम्पत सिंह द्वारा नलवा क्षेत्र की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित करना आश्चर्यजनक घटना है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति जिसने अपने शासनकाल में हमारे जिले विशेषकर नलवा, बरवाला, हांसी का पानी छीन कर अपने क्षेत्र को दिया हो तथा भविष्य में हमारे भाखड़ा के पानी में सेंध लगाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हो, उस व्यक्ति को हमारे क्षेत्र में बतौर मुख्यातिथि बुलाकर आयोजक क्या संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति पूरी तरह से क्षेत्र की जनता की समझ से भी परे हैं।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मा.सिंह ने आरोप लगाया कि किसी दूसरे से तो कोई भी जाने अनजाने में पानी की उम्मीद की जा सकती है परंतु हुड्डा के विषय में यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि वह तो हमारे क्षेत्र के घोर विरोधी हैं। हमारे क्षेत्र में पानी की कमीं के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा मुख्य तौर पर जिम्मेदार हैं। यह बात हिसार जिले व नलवा क्षेत्र की जनता जानती है परंतु अफसोस इस बात का है कि केवल अपनी टिकट सुनिश्चित करने के लिए कोई व्यक्ति यह कैंसे भूल सकता है कि नेता का अपने हितों से पहले जनता का हित सर्वोपरि होता है। इस दौरान उनके साथ कई अन्य समर्थक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static