हुड्डा की पत्नी ने किया चुनाव प्रचार, कहा- इस बार कांग्रेस की सरकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 12:52 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह कह दिया है कि वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, जनता उनका चुनाव लड़ेगी। उनकी पत्नी आशा हुड्डा ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। वे आज गढ़ी सांपला किलोई के गांव नयाबास में दौरा करने पहुंची। 

आशा हुड्डा ने कई गांवों में भी चुनाव प्रचार किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वे जिस भी गांव में जा रही हैं कोई भी मूलभूत सुविधा वहां पर दिखाई नहीं दे रही। लोगों की तरफ से यही शिकायतें हैं कि मौजूदा भाजपा सरकार ने कोई भी काम इस विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी 75 का नारा दे रही है, लेकिन यहां तो महंगाई 75 के पार हो गई है, इसलिए लोग इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static