रोहतक में हॉरर किलिंग, विवाहिता को उतारा मौत के घाट...बचाने आया देवर घायल
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:59 AM (IST)
रोहतक : रोहतक में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कहनी गांव में गोलियां मारकर विवाहिता को मौत के घाट उतारा गया। हत्या का आरोप किसी ओर पर नहीं बल्कि युवती के भाई पर लगा है। मृतका का देवर साहिल बचाने आगे आया तो उसे भी गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। साहिल को पीजीआई ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया है।
बता दें कि यह वारदात देर रात हुई। वारदात के समय घर पर मृतका का पति सूरज नहीं था। गांव के ही युवक से सपना के प्रेम विवाह से परिवार नाराज था। अब इस वारदात को नाराजगी के चलते अंजाम दिया गया है या फिर कोई ओर कारण है। इसका पता तो पुलिस छानबीन के बाद ही बता पाएगी। फिलहाल रोहतक पुलिस ने गांव कहनी में पहुंचकर छानबीन कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)