बागवानी अधिकारी रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू, गणतंत्र दिवस पर किया गया था सम्मानित (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 10:35 AM (IST)
पानीपत (सचिन) : यूं तो प्रदेश सरकार किसानों को लाभ देने के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आ रही है और कई तरीके की सब्सिडी किसानों को देने की योजनाएं सरकार द्वारा लाई गई हैं, परंतु इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचने से पहले ही सरकारी अधिकारी इस पर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं। ताजा मामला पानीपत का है जहां समालखा खण्ड के गांव पत्थर गढ़ के किसान तनवीर की शिकायत पर पानीपत बागवानी विभाग के सबसे बड़े अधिकारी महावीर शर्मा को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बागवानी विभाग में सरकारी योजना के तहत सब्सिडी लेने के लिए तनवीर ने अप्लाई किया था। सरकारी योजना का लाभ देने की एवज में अधिकारी किसान से रिश्वत मांग रहा था, लेकिन किसान ने होशियारी दिखाते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो को शिकायत दे दी। शिकायत के आधार पर चौकसी ब्यूरो की टीम ने उपायुक्त से मंजूरी लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रेड की और जिला बागवानी अधिकारी महावीर शर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात है कि जिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है उसे दो दिन पहले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)