होटल कर्मचारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सरपंच समेत 3 पर आरोप, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:39 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। राजस्थान के अलवर जिले के आलनपुर निवासी 22 वर्षीय महेश गुर्जर की रेवाड़ी में एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अशोक उर्फ बड्डू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सरपंच मेहरचंद व तेजपाल फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मृतक महेश करीब 20 दिन पहले ही रोजगार की तलाश में रेवाड़ी आया था और क्रिस्टल स्टार होटल में काम कर रहा था। होटल मालिक विजयपाल के अनुसार, मंगलवार दिन में महेश का गांव डाबड़ी के सरपंच मेहरचंद, गांव काकोड़िया के तेजपाल और गांव गोकलगढ़ के अशोक उर्फ बड्डू से पास के शराब ठेके पर शराब कमीशन को लेकर झगड़ा हुआ था। 

उस समय लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन आरोपी शाम तक खुन्नस पाले रहे। रात करीब 8 बजे तीनों आरोपी बाइक पर होटल पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर महेश बाहर निकला तो तीनों ने उससे फिर बहस शुरू कर दी। समझाने की कोशिशों के बावजूद आरोपी नहीं माने। 

PunjabKesari

वारदात के बाद आरोपी फरार

आरोप है कि सरपंच मेहरचंद और उसके साथियों ने महेश को पकड़ लिया, तभी अशोक उर्फ बड्डू ने अपनी पिस्टल निकाली और महेश की छाती से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक पर फरार हो गए। 

सरपंच व अन्य फरार

सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अशोक उर्फ बड्डू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सरपंच मेहरचंद व तेजपाल फरार बताए जा रहे हैं। 

आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है- डीएसपी

डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि होटल मालिक की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी जारी है। हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static