Rohtak : शार्ट सर्किट से होटल में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 04:30 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जींद बाईपास स्थित राज होटल एंड कैफे में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते होटल को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद फायर विभाग को फोन कर सूचना दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक होटल के कमरों में रखा सामान जल कर राख हो चुका था। होटल में आग लगी उस समय होटल में तीन यात्री ठहरे हुए थे। जिन्हें होटल कर्मचारियों ने सुरक्षित बहार निकाल लिया। वहीं प्राथमिक दृष्टि से आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के जींद बाई पास स्थित एक राज नाम से होटल व कैफे में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि होटल तेजी से जलने लगा। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट्स सर्किट बताया गया है। आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारी हरिराम ने बताया कि उन्हें दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर फोन पर सूचना मिली कि जींद बाईपास पर एक होटल में आग लगी है। जिसकी सूचना पाकर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक होटल में लाखों रुपये सामान जल कर राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि जब आग लगी तो होटल में तीन व्यक्ति ठहरे हुए थे। जैसे ही कर्मचारियों को आग लगी दिखाई दी तो तीनों यात्रियों को होटल से निकाल लिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि होटल के कमरों तक फैल गई और कमरों में रखा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वहीं होटल के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी जलकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। होटल में आग लगी देख सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी जबर्दस्त थी कि देखते ही देखते होटल जलकर राख में तब्दील हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)