होटल मालिक हो जाएं सावधान ! बदमाश बना रहे होटलों को निशाना
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 02:42 PM (IST)

पलवल(दिनेश): इन दिनों पलवल में बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपने मनसूबों में कामयाबी हासिल करने में लगे है। ताजा मामला आगरा चौक से सामने आया है जहां नकाबपोश बदमाशों ने एक होटल को अपना निशाना बनाया।
आरोपी लूटपाट के इरादे से होटल में घुसे और फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। बदमाशों की ये करतूत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें देखा गया है कि आरोपी बैंक मैनेजर से कैश की डिमांड कर रहे हैं।
इस पूरी वारदात के दौरान आरोपियों को होटल से जब कुछ नहीं मिला तो वो अपने हथियार लहराते हुए बाहर चले गए। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये रही कि होटल के सामने एक पुलिस बूथ भी है साथ ही होटल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही सदर और कैंप थाना है। इन सबके बावजूद बदमाश हथियारों के बलपर लूट पाट करने की कोशिश कर रहे हैं। बहराल कैंप थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)