पलवल में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, रिटायर प्रोफेसर की जलकर मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 07:14 PM (IST)
पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा में पलवल की कलर कॉलोनी में आज सुबह हादसे में रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सतीश कालरा की जलकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक सतीश कालरा के के बेटे डॉक्टर ललित मोहन कालरा ने बताया कि उनके पिता रात को अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके मकान से धुआं निकल रहा है।
घर का सारा सामान जलकर राख
वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कमरे में सो रहे सतीश कालरा की आग में झुलसने से मौत हो गई थी। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)