गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग,10 लोग झुलसे, 2 बच्चों की मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 05:39 PM (IST)

मेवात(एके बघेल): तावडू उपमंडल के गांव पाटूका में लीकेज घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने एक परिवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। हादसा मंगलवार रात 8 बजे हुआ। गैस सिलेंडर लीक होने के कारण एक मकान में आग लग गई। इस आग में एक ही परिवार के 10 लोग शाद (3), अस्मा (7), मुबीना (3), मुनीन (2), मनीषा (6), असलम (7), इरसाद (9), दिलशाद (11), असमीना (35) और जाकिर (38) झुलस गए।

PunjabKesari, haRYANA

सभी घायलों को रात में शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ नूंह में भर्ती कराया गया है, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। देर रात घायलों में दो बच्चे शाद (3) और अस्मा (7) ने दम तोड़ दिया। ग्राम पंचायत सहसोला सरपंच अंजुम आरा व समाजसेवी आसू ने बताया कि गांव पाटूका कॉलोनी में जाकिर पुत्र मतीन परिवार सहित रहता है। 

PunjabKesari, HARYANA

मंगलवार रात घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज हो गया। जब परिवार की महिला ने सिलेंडर पर कुछ पकाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो, पूरे घर में आग लग गई। जिसके कारण परिवार के सभी लोग आग की चपेट में आ गए। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा गया, लेकिन जब तक परिवार के सदस्य बुरी तरह झुलस गए। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static