पलवल में घर में लगी आग: छत और दीवारें हुई धराशाई, 7 लोग हुए घायल
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 11:26 AM (IST)

पलवल (गुरदत्त गर्ग) : पलवल नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर-5 मोहन नगर में हरी आश्रम वाली गली में सुबह करीब 4:00 बजे घर में आग लगने से मकान की छत और दीवारें धराशाई हो गई जिसके कारण तीन लोग झुलस गए तथा अन्य चार लोग दीवार और छत के नीचे दब जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि आग में झुलसे तीन मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हायर सेंटर दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं आगजनी और घर की छत में दीवार गिरने से घायल हुए पीड़ित परिवार के लोगों तथा पड़ोसियों का कहना है कि वह सभी लोग उस समय सो रहे थे। अचानक से उनके ऊपर मकान की छत तथा दीवारें गिर गई और आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण गैस है अथवा शॉर्ट सर्किट यह किसी को मालूम नहीं है। लेकिन इस हादसे में एक गरीब परिवार घर से पूरी तरह से भरा हुआ है, क्योंकि मकान और की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)