सिख नेताओं के निशाने पर HSGMC के पदाधिकारी, हरियाणा सरकार से की जल्द चुनाव करवाने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 07:50 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : बीते दिनों हुई HSGMC की बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों के बीच हुए बवाल को लेकर एक बार फिर कमेटी सिख नेताओं के निशाने पर है। इसी कड़ी में आज SGPC सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जत्थेदार बलदेव सिंह कायमपुरी ने प्रेसवार्ता कर इस पर कमेटी के सदस्यों पर निशाना साधा और हरियाणा सरकार से जल्द ही चुनाव करवाने की मांग की।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जब से बनी तब से ही चर्चाओं मे रह रही है। जब से कमेटी द्वारा गुरुद्वारों की सेवा संभाली गई है तब से लेकर अब तक सिख नेताओं के निशाने पर कमेटी रही है। बीते दिनों हुई कमेटी की बैठक मे बवाल को लेकर एक बार फिर कमेटी के पदाधिकारियों सिख नेताओं के निशाने पर हैं। इसी कड़ी में SGPC सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जत्थेदार बलदेव सिंह कायमपुरी ने प्रेसवार्ता कर सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द कमेटी के चुनाव करवाए। कमेटी बनने से बाद से ही इनके द्वारा गुरुघरों की गुल्लकों के ताले काटे गए। इनके द्वारा अकाल तख्त साहिब की रहत मर्यादा का भी पालन नहीं किया गया।

वहीं जत्थेदार जतिंदर पाल सिंह ने कहा कि बीते दिनों हुए विवाद को लेकर सिख संगत में रोष है और कमेटी के पदाधिकारी मेम्बर रहने लायक नहीं हैं। इसकी जितनी निन्दा की जाए उतनी कम है। साथ ही उन्होंने कहा, कमेटी के पदाधिकारीयों को उनके पद से हटाया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static