फतेहाबाद के 9 केंद्रों पर शुरू हुई HTET लेवल 3 की परीक्षा, महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने तथा बिंदी-सिंदूर लगाने की मिली छूट

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 03:45 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज एचटेट लेवल तीन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई। पहले दिन फतेहाबाद के 9 केंद्रों पर करीब 2728 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी है। परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से सेंटरों पर जैमर और सीसीटीवी लगाए गए हैं। 

कल दो शिफ्टों में होगा पेपर

सीसीटीवी का कंट्रोल बोर्ड भी बनाया गया है। परीक्षा को लेकर प्रत्येक केंद्र पर 10-10 पुलिसकर्मी तैनात किए दिए है। इंस्पेक्टर के नेतृत्व में निगरानी के लिए टीम गठित की गई है। इसके अलावा डीएसपी भी सेंटरों पर निगरानी रखे हुए है। रविवार को दो शिफ्टों में पेपर होगा। पहली शिफ्ट में 14 केंद्रों तो शाम की शिफ्ट में 6 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static