आंधी-तूफान ने हिलाया शहर, कई स्थानों पर भारी नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 09:28 AM (IST)

रोहतक: सोमवार रात करीबन 10 बजकर 10 मिनट पर आए आंधी-तूफान ने जिले में कहर बरपाया। बिजली सप्लाई सुरक्षा कारणों के चलते काट दी गई थी जिसके चलते निगम को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। मंगलवार को बिजली निगम के कर्मचारियों रात तूफान के कारण बाधित हुए बिजली आपूॢत को चालू किया। 

वहीं, तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने शुरू हो गए जिन्हें वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। एक अनुमान के मुताबिक करीबन 18 पेड़ गिरने की सूचना मिली है। पेड़ टूटने से यातायात भी प्रभावित रहा। वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। गनीमत है कि तूफान की वजह से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।

हालांकि, तूफान के दौरान वाहन चालकों मामूली चोट जरूरी आई है जिन्हें पी.जी.आई. में उपचार के बाद छुट्टी दे गई। तेज आंधी आने से कई जगह शहर की सड़कों पर होॄडग टूटकर गिर गए। देर रात हवाओं की गति तेज हो गई और धूलभरी आंधी चलने लगी। इससे दृश्यता भी पूरी तरह से शून्य तक आ गई। अलसुबह घरों में भारी धूल जमा मिली। इसके अलावा धूलकणों के चलते अल सुबह ही शहरवासी घर की सफाई में लग गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static