पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, पुलिस ने जलती चिता से निकलवाया था महिला का शव
punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 09:25 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार): तीन रोज पूर्व पत्नी की हत्या कर गोपनीय ढंग से उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नवीन है और उसकी पंजाब में सुमन से शादी हुई थी।
आरोप है कि नवीन ने तीन रोज उसे बुरी तरह पीटा था और बाद में जब पिटाई से उसकी मौत हो गई तो नवीन ने योजनाबद्ध तरीके से अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका गोपनीय ढंग से अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को यह गोपनीय सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी मृतका को श्मशान घाट अंतिम संस्कार करने के लिए ले जा चुके थे।
पुलिस ने उसी दौरान दमकल विभाग की गाड़ी को मौके पर बुलवाया और जलती चिता पर पानी डलवाकर अधजली हालत में सुमन के शव को चिता से बाहर निकलवाया। बाद में पुलिस ने मौके पर सबूत जुटाने के लिए एफएएसएल की टीम को भी बुलवाया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। बाद में मेडिकल बोर्ड से मृतका के शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया था।
इसी बीच अब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मृतका के पति नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले में पूछताछ के लिए नवीन को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। मामले में कौन-कौन लोग संलिप्त है इसका पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)